Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पटना जंक्शन के पास भीषण आग, धू-धूकर जल रहीं इमारतें, 6 जिंदा जले

Patna Railway Station Fire

पटना। बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास गुरुवार को एक बहुमंजिला होटल में आग लग गई। चल रही पछुआ हवा के कारण आग तुरंत पूरे होटल में फैल गई। पुलिस के मुताबिक, पटना जंक्शन (Patna Junction) के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन दस्ते की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। Patna Railway Station Fire

कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना (Accident) में कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई गई है। फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से बड़ी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी और तेज पछुआ हवा के कारण बिहार में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:

सैम पित्रोदा के बयान से कांग्रेस पूरी तरह बेनकाब: अमित शाह

मप्र में कम से कम दस सीटें जीतेगी कांग्रेस: अरुण यादव

Exit mobile version