मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में लगातार तीन दिन से गिरावट हो रही है। गुरुवार को भी शेयर बाजार साढ़े पांच सौ से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले तीन दिन में शेयर बाजार 2.37 फीसदी यानी 15 सौ अंक से ज्यादा गिर चुका है। इस अवधि में निवेशकों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी फंड की निकासी के वजह से बीएसई का संवेदी सूचकांक और निफ्टी लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।
इन तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति में साढ़े पांच लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। बहरहाल, गुरुवार को 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 570.60 अंक गिरकर 66,230.24 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सूचकांक 672.13 अंक गिरकर 66,128.71 अंक पर था। इन तीन दिनों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,50,376.85 करोड़ रुपए घट गया है।