श्रीनगर। लद्दाख क्षेत्र में टैंक युद्ध अभ्यास (Tank Battle Practice) के दौरान एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (JCO) समेत सेना के पांच जवानों की मौत हो गई है। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर से आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक युद्ध का अभ्यास चल रहा था।
इस अभ्यास के दौरान टैंक जिस नदी को पार कर रहे थे, उसके आसपास मौजूद ऊंचे इलाकों में अचानक बादल फटने से बाढ़ (Flood) आ गई। सूत्रों ने कहा अचानक आई बाढ़ से एक टैंक पानी के भीतर ही फंस गया, जिसमें पांच सैनिक मारे गए। इस हादसे (Accident) में कई जवान घायल भी बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता के कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी