नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आखिरकार राजस्थान के चुनाव प्रचार में जाने का कार्यक्रम तय हो गया। मध्य प्रदेश में बुधवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद राहुल गांधी गुरुवार से राजस्थान में प्रचार के लिए जाएंगे। इससे पहले कहा जा रहा था कि राहुल गांधी नाराज हैं इसलिए राजस्थान नहीं जाना चाह रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों के लिए बुधवार को प्रचार बंद होने के बाद राजस्थान के उनके कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है।
राहुल गांधी इस हफ्ते राजस्थान में कई चुनावी रैलियां करेंगे और रोड शो भी करेंगे। राहुल जयपुर में भी रोड शो करेंगे और उदयपुर में भी उनका कार्यक्रम होगा। इसके लिए स्थानीय नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। राहुल का राजस्थान का दौरान गुरुवार से शुरू होगा और पहले दिन वे चुरू के तारानगर, हनुमानगढ़ के नोहर और श्रीगंगानगर के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी 19 और 21 नवंबर को भी अलग अलग शहरों में चुनावी रैली और रोड शो करेंगे।
बताया जा रहा है कि राहुल के अलाव प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रमों की सबसे ज्यादा मांग हो रही है। तीन राज्यों के चुनाव निपटने के बाद राहुल और प्रियंका पूरी तरह से राजस्थान पर ध्यान केंद्रित करेंगे। तेलंगाना का चुनाव उसके बाद 30 नवंबर को है। बहरहाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 18 नवंबर को राजस्थान में दो चुनावी सभा करेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी हफ्ते में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार में उतरेंगे।