राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

आतंकी हमले में चार जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना की गाड़ी पर आतंकवादी हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं और छह जवान जख्मी हुए हैं। सोमवार, आठ जुलाई की शाम को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में घात लगा कर सेना की गाड़ी पर हमला किया। घटना लोहि मल्हार ब्लॉक के मचहेड़ी क्षेत्र के बडनोटा गांव की है। घात लगा कर किए गए हमले के बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। देर रात तक मचहेड़ी में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। सुरक्षा बल पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस बीच घायल जवानों कों इलाज के लिए अस्पताल वले जाया गया।

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने सेना पर यह हमला उस समय किया जब पुलिस और सुरक्षा बलों की एक साझा टीम मचहेड़ी इलाके में तलाशी ले रही थी। यह क्षेत्र भारतीय सेना के नौ कोर के तहत आता है। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इलाके में और अधिक सुरक्षा बल भेजा गया है। ताकि इलाके की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश की जा सके। गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को कुलगाम में दो अलग अलग मुठभेड़ों में सेना के दो जवान शहीद हुए थे।

बहरहाल, पिछले दो महीने में सेना की गाड़ी पर दूसरी बार आतंकवादी हमला हुआ है। इससे पहले चार मई को पुंछ के शाहसितार इलाके में वायु सेना के एक काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कॉरपोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे और चार अन्य जवान घायल हुए थे। उस समय आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर भारी फायरिंग की। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं।

सोमवार की शाम को सेना की गाड़ी पर हुए हमले से एक दिन पहले रविवार, सात जुलाई की सुबह आतंकवादियों ने राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में एक सैन्य शिविर पर हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हो गया। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी घने जंगल के रास्ते भाग गए। सेना और पुलिस इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रहे हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में राज्य के लोगों के खुल कर भागीदारी करने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की वजह से आतंकवादी समूहों में बेचैनी है और वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें