नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद अब लगता है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग भी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे। जानकार सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आई है कि शी जिनफिंग खुद भारत नहीं आएंगे। उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि जी-20 की बैठक नौ और दस सितंबर को दिल्ली में होगी।
हालांकि अभी तक चीन या भारत की तरह की इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि शी जिनफिंग आएंगे या नहीं। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नहीं आने की खबर पहले ही आ गई थी लेकिन बाद में उन्होंने खुद टेलीफोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उनको बताया कि उनकी जगह रूस के विदेश मंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसी तरह चीन को भी आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी भारत को देनी होगी। जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत की ओर से सभी सदस्य देशों को न्योता भेजा गया है।