Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी का भव्य स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को भाजपा मुख्यालय में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री बुधवार की शाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यालय पहुंचे थे। वहां बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और इकट्ठा थे, जिन्होंने फूल बरसा कर मोदी का स्वागत किया। जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की सफलता को लेकर पार्टी कार्यालय में मोदी का स्वागत किया गया। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर मौजूद थे।

बहरहाल, स्वागत के बाद भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया। गौरतलब है कि अगस्त में हुई चुनाव समिति की बैठक के बाद भाजपा मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा कर चुकी है। बताया जा रहा है कि बुधवार की बैठक के बाद कुछ और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है। कांग्रेस ने अभी तक किसी राज्य के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है।

Exit mobile version