sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

हमास, लेबनान से रॉकेट हमला!

हमास, लेबनान से रॉकेट हमला!

तेल अवीव। इजराइल पर शनिवार को हुए हमास के हमले के बाद पिछले चार दिन से लगातार जंग जारी है। मंगलवार को हमास ने फिर रॉकेट से हमला किया तो लेबनान की तरफ से भी इजराइल के ऊपर रॉकेट दागे गए। एक तरफ हमास के लड़ाके इजराइल की सरजमीं पर लड़ रहे हैं तो दूसरी ओर वह रॉकेट भी दाग रहा है। जवाबी कार्रवाई में इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। चार दिन की जंग में मरने वालों की संख्या 16 सौ से ज्यादा हो गई है, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इजराइली हमले के बाद गाजा से विस्थापित होने वालों की संख्या सवा लाख से ज्यादा हो गई है। इस बीच इजराइली सैनिकों द्वारा गाजा पट्टी के घेराबंदी करने और बिजली, पानी व खाने-पीने की चीजों की आपूर्ति बंद करने का संयुक्त राष्ट्र संघ ने विरोध किया है।

बहरहाल, बताया जा रह है कि सात अक्टूबर से शुरू हुई जंग में मंगलवार की शाम तक कुल 1,665 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में नौ सौ लोग मारे गए हैं, जबकि 23 सौ लोग घायल हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों, 120 महिलाओं सहित 765 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। करीब चार हजार लोग लोग घायल हुए हैं। हालांकि इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में हमास के 15 सौ लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है। इस बीच मंगलवार को एक बार फिर हमास और लेबनान की ओर से इजराइल पर रॉकेट दागे गए। इजराइल के पश्चिमी गलील और दक्षिणी शहर अश्कलोन रॉकेट गिरे हैं।

‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ ने हिब्रू मीडिया के हवाले से बताया कि इजराइल शनिवार को जंग की शुरुआत से लेकर मंगलवार तक गाजा में 1,707 टारगेट्स पर हमला कर चुका है। इस दौरान 475 रॉकेट सेंटर्स, 23 स्ट्रैटजिक साइट्स और 22 अंडरग्राउंड ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस बीच इजराइली सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात बताया कि लेबनानी सीमा पर संघर्ष के दौरान एक डिप्टी सेना कमांडर की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर को हमास ने अचानक इजराइल पर हमला कर दिया। इसके दो दिन बाद नौ अक्टूबर को इजराइल सरकार ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश दिए थे। इजराइल ने एक लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और ईंधन की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें