तेल अवीव। इजराइल की फौज ने गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि पहले दिन सीमित कार्रवाई हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जमीनी हमला तेज होगा। गौरतलब है कि पिछले कई दिन से इजराइल की जमीनी सेना गाजा की सीमा पर खड़ी थी और जमीनी हमले की अनुमति का इंतजार कर रही थी। रविवार की रात को सेना को जमीनी कार्रवाई की अनुमति मिली। सीमित कार्रवाई में इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी में कई जगह हमले किए। इसके साथ ही इजराइली सेना ने बताया कि अब उसके हवाई हमले सिर्फ उन्हीं जगहों पर हो रहे हैं जहां फिलस्तीनी आतंकवादी इकट्ठा होकर इजराइल पर हमले की योजना बना रहे होते हैं।
इस बीच इजराइल पर हमले के 17वें दिन सोमवार को हमास ने इजराइली सेना के दो ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया है। दूसरी ओर इजराइली सेना ने गाजा की एक और मस्जिद पर हमला किया है। अब तक वहां 32 मस्जिदें तबाह हो चुकी हैं। बहरहारल, गाजा में जमीनी कार्रवाई के लिए घुसे इजराइली सैनिकों की पहली बार हमास के लड़ाकों के साथ भिड़ंत हुई है। बंधक बनाए इजराइलियों को ढूंढ़ने के लिए घुसे सैनिकों पर हमास ने एंटी टैंक मिसाइल्स फायर कीं। इस दौरान एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। हमास ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में घुसे इजराइली सैनिक अपने टैंक और दूसरे सैन्य वाहन छोड़ कर वापस भाग गए।
उधर संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि गाजा में चारों तरफ हो रही बमबारी के बीच लोग फिर से उत्तरी गाजा लौटने लगे हैं। उन्हें इजराइल ने चेतावनी दी थी कि जो लोग उत्तरी गाजा खाली नहीं करेंगे उन्हें भी आतंकी समझ लिया जाएगा। बहरहाल, पिछले 24 घंटों में गाजा में की जा रही इजराइली बमबारी में चार सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ‘अल जजीरा’ के मुताबिक इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा में राफा और जबालिया कैंप समेत 25 जगहों पर भारी बमबारी की है।
इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया है कि हमास ने 222 लोगों को बंधक बनाया है। उन्होंने कहा है कि अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि हमास के कब्जे में 222 लोग हैं। उन्होंने बताया है कि सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद अब तक गाजा में 46 सौ लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 14 हजार लोग घायल हुए हैं। दूसरी ओर हमला के हमले में इजराइल में 14 सौ लोगों की मौत हुई है। बंधक बनाए गए लोगों में 212 इजराइली नागरिक हैं। इस बीच इजराइली वायु सेना ने रविवार को अपने हाई-टेक आयरन स्टिंग सिस्टम का वीडियो फुटेज रविवार को जारी किया, क्योंकि यह सिस्टम पहली बार इस्तेमाल में लाया गया। इजराइली डिफेंस फोर्स, आईडीएफ की मैगलन इकाई ने इस अत्याधुनिक हथियार प्रणाली का इस्तेमाल गाजा पट्टी इलाके में हमास के रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाने और दर्जनों आतंकवादियों को तितर-बितर करने के लिए किया।