एक महीने की जंग में 10 हजार से ज्यादा मौत

एक महीने की जंग में 10 हजार से ज्यादा मौत

तेल अवीव। इजराइल पर हमास के हमले के एक महीने पूरे हो गए हैं। सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला किया था और 14 सौ लोगों को मार डाला था। उन्होंने 220 लोगों को बंधक बनाया है, जो अब भी उनके कब्जे में हैं। दूसरी ओर जवाबी हमले में इजराइल की फौज ने गाजा पट्टी में जो हमला किया उसमें साढ़े नौ हजार के करीब लोग मारे गए हैं। इस तरह मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है। इस बीच सोमवार को भी गाजा पट्टी में इजराइली सेना की जमीनी कार्रवाई जारी रही।

इजराइल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने गाजा में चल रहे इजराइल के जमीनी हमले का एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सैनिक मलबे, टैंकों की फायरिंग और बड़े धमाकों के बीच चलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इजराइल की सेना ने युद्ध के महीने पूरे होने से ठीक पहले पांच नवंबर की रात से हवाई और जमीन से गाजा की पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों ने गाजा में मघाजी शरणार्थी शिविर के आसपास के घरों को नष्ट कर दिया है। गाजा के अधिकारियों का कहना है कि युद्ध में 9,488 से अधिक फिलस्तीनी मारे गए हैं।

गौरतलब है कि इजरायली सेना टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ गाजा क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन चला रहा है। इसमें इजराइली फौज सुरंगों में घुस कर हमास के ठिकानों को नष्ट कर रही है। इजराइल की सेना ने गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन में अब तक हमास के छह सौ ठिकानों को तबाह किया है। जमीनी लड़ाई के चलते गाजा में ईंधन, भोजन और पानी का संकट गहराने लगा है। हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 14 सौ लोग मारे गए थे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें