nayaindia Haryana Nuh Violence नूंह में आज मिलेगी कर्फ्यू से ढील
Trending

नूंह में आज मिलेगी कर्फ्यू से ढील

ByNI Desk,
Share

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह में हिंसा के एक हफ्ते बाद सोमवार को कर्फ्यू से थोड़ी देर के लिए ढील दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सोमवार को सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। इस दौरान लोग आवाजाही कर सकेंगे और जरूरत की चीजें खरीद सकेंगे। इस बीच नूंह सहित आसपास के इलाकों में हालात सुधरने की खबर है। नूंह के नए कलेक्टर धीरेंद्र खडगटा ने हालात सामान्य होने का दावा किया है और कहा कि दोनों समुदायों से प्रशासन ने बात की है। उन्होंने बताया है कि अवैध निर्माण तोड़ने का काम जारी रहेगा।

रविवार को प्रशासन ने उस सहारा होटल को गिरा दिया, जहां से पिछले सोमवार को हिंसा के दौरान पत्थरबाजी की गई थी। रविवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा में इस होटल पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को लगातार तीसरे दिन नूंह में अवैध निर्माण हटाए गए। पुलिस और प्रशासन का दावा है कि ये सब 31 जुलाई की हिंसा में शामिल दंगाइयों के हैं या इनका दंगा फैलाने में इस्तेमाल हुआ था। इससे पहले तावडू में दो सौ से ज्यादा झुग्गियां गिराई गई थीं और शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा दुकानें तोड़ी गई थीं।

दूसरी ओर नूंह हिंसा के दौरान गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद सहित करीब डेढ़ सौ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। यह केस गुरुग्राम के सोहना में दर्ज कराया गया है। हालांकि जावेद का कहना है कि ये केस गलत है, वे उस दिन इलाके में थे ही नहीं। हालांकि इस एफआईआर में चश्मदीदों के नाम हैं, जिनका दावा है कि उन्होंने जावेद को देखा और यह कहते सुना कि इनको मार दो।

एक तरफ नूंह, गुरुग्राम आदि इलाकों में हालात सामान्य हो रहे हैं तो उधर पानीपत में रविवार को शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक खास समुदाय के लोगों पर कुछ बाइक सवार युवकों ने हमला किया। इतना ही नहीं, झुग्गी-झोपड़ियों सहित दुकानों पर लाठी-डंडों से तोड़-फोड़ की गई। क्षेत्र में दहशत फैलाने के बाद सभी युवक हाथों में लाठी-डंडे लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें