Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एक दर्जन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

नई दिल्ली। दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर गर्मी का कहर तेज हो गया है। सोमवार को देश के करीब एक दर्जन राज्यों में हीटवेव का असर देखने को मिला। चुनाव आयोग ने इन राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में अगले तीन दिन तक हीटवेव चलेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार, दो जून को इन राज्यों के कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड हुआ। हालांकि, कुछ जिलों में 45 से 46 डिग्री के बीच भी तापमान रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को कई जगह इसमें बढ़ोतरी हुई। अब राजस्थान की बजाय उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कई जिलों में भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में पिछले तीन दिन में हीटवेव की वजह से 20 लोगों की मौत की खबर है।

Exit mobile version