Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हिमाचल में फिर तबाही

शिमला। भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने तबाही मचाई है। गुरुवार को कुल्लू में सात बड़ी इमारतें गिर गईं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए राज्य के तीन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। 

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक मिनट के भीतर सात इमारतें गिर गईं। हालांकि, प्रशासन ने इन इमारतों को तीन दिन पहले ही खाली करवा लिया था इसलिए इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। इन सात इमारतों के गिरने से आसपास की दो-तीन इमारतों पर अभी भी खतरा बना हुआ है। इस हिस्से में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से सात मौतें मंडी और शिमला में भूस्खलन की वजह से हुईं। 

भारी बारिश के चलते कुल्लू-मनाली हाईवे भी बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के तीन जिलों- शिमला, मंडी और सोलन में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बुधवार को तेज बारिश हुई थी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई।

Exit mobile version