राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

श्रमिकों का हक उन्हें दिला कर रहूंगा: राहुल गांधी

Rahul Gandhi (3)

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने श्रमिकों के जीवन को नजदीकी से देखने का प्रयास किया है देश में मेहनतकश लोगों को सम्मान नहीं मिल रहा है और वह उन्हें यह हक दिला कर रहेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में दिल्ली में श्रमिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उनकी स्थिति का जायजा भी लिया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है। मज़दूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं। बचत के नाम पर एक पाई नहीं और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं।

राहुल (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि गुरु तेग बहादुर नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को क़रीब से जानने का मौका मिला। जो भविष्य का भारत’ बना रहे हैं, उनके अपने परिवार का भविष्य ही खतरे में है। भारत के मेहनतकश श्रमिकों को उनका पूरा हक़, सुरक्षा और सम्मान दिला कर रहूंगा – ये संकल्प है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें