Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आईआईटी-बीएचयू के छात्रों का आंदोलन तेज हुआ

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी के प्रतिष्ठि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आईआईटी में बंदूक की नोक पर छात्रा के साथ बदसलूकी करने वालों की सात दिन बात गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को बड़ा अंदोलन किया। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते की इस घटना पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया था। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो सकी है।

इसके विरोध में बुधवार की शाम को करीब छह हजार छात्र सड़क पर उतर गए। छात्रों ने आईआईटी के निदेशक के ऑफिस से तीन किलोमीटर तक जस्टिस रैली निकाली। छात्र हैदराबाद गेट और विश्वेश्वरैया चौराहे से होते हुए वापस आईआईटी निदेशक के ऑफिस पहुंचे। इसके बाद निदेशक ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा।

इससे पहले बुधवार दोपहर एक बजे तक करीब पांच सौ छात्र ही डायरेक्टर ऑफिस के पास बैठे थे। इसमें से कई छात्राएं मदन मोहन मालवीय की तस्वीर लेकर नजर आईं। कई छात्राओं के हाथ में पोस्टर थे। दोपहर दो बजे से छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। शाम चार बजे तक करीब छह हजार छात्र जुट गए। इसके बाद सवा चार बजे के करीब सभी छात्रों ने रैली निकाली।

Exit mobile version