राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

‘इंडिया’ में शामिल होंगी नई पार्टियां

पटना। विपक्षी पार्टियों की एकजुटता की पहल करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा दावा किया है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की इस हफ्ते मुंबई में होने वाली बैठक से पहले उन्होंने कहा है कि इस बार बैठक में कुछ और पार्टियां शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी, जिसके बाद कहा गया था कि 26 पार्टियों के 80 नेता बैठक में हिस्सा लेंगे, जिनमें पांच मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में कहा कि कुछ और पार्टियां शामिल हो सकती हैं। 

ध्यान रहे विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पटना में हुई पहली बैठक में सिर्फ 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे लेकिन 18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई दूसरी बैठक में 26 पार्टियां शामिल हुईं। नीतीश का कहना है कि इस बार यह संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि उन्होंने नई पार्टियों के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वे विपक्षी गठबंधन का विस्तार करने के प्रयास में लगे हैं और नई पार्टियों से बात हो रही है। इससे पहले सोशल मीडिया में बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा जा रहा था कि एनडीए की सहयोगी रही एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी विपक्षी गठबंधन से जुड़ सकती है। 

बहरहाल, जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि मुंबई में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस यानी ‘इंडिया’ की बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में सीट-बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। नीतीश ने कहा- हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा- कुछ और राजनीतिक दल हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।

नीतीश कुमार ने कहा- हम 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करना चाहते हैं। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं… मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। उसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरू में 18 जुलाई को हुई और अब तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी। भाजपा शासित राज्य में विपक्ष की यह पहली बैठक है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें