राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सीट बंटवारे पर आज ‘इंडिया’ की बैठक

रणनीति

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 14 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार को नई दिल्ली में होगी। सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए यह पहली बैठक होगी, जिसमें एक-दो को छोड़ कर समन्वय समिति के सभी नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि बैठक नई दिल्ली में एनसीपी के नेता शरद पवार के जनपथ रोड स्थित आवास पर होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस समिति में नामित अभिषेक बनर्जी को 13 सितंबर को ही ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि इसके बावजूद वे बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

गौरतब है कि 14 सदस्य की समन्वय समिति की घोषणा 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में हुई बैठक में की गई थी। इसमें 13 सदस्यों के नाम की घोषणा कर दी गई थी और कहा गया था कि 14वां सदस्य सीपीएम का होगा, जिसका नाम पार्टी की ओर से बताया जाएगा। बहरहाल, माना जा रहा है इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसला हो सकते हैं। सीट बंटवारे को लेकर कुछ छोटी कमेटियों के गठन के बारे में भी इसमें बात हो सकती है और साथ ही आगे की चुनावी रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें