राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कनाडा के साथ है अमेरिका

वाशिंगटन। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के मामले में अमेरिका ने कनाडा का समर्थन किया है। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारतीय एजेंटों का हाथ होने का शक जताया था। इससे दोनों देशों के बीच कूटनीतिक टकराव शुरू हो गया है। अब अमेरिका ने कनाडा की जांच का समर्थन करते हुए कहा है कि जो भी दोषी है उसे सजा मिले। इससे पहले अमेरिका ने कनाडा के आरोपों पर चिंता जताई थी।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने गुरुवार को कहा- हमने कनाडा के पीएम की तरफ से सार्वजनिक तौर पर लगाए गए आरोपों को सुना और सार्वजनिक तौर पर इस मामले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका का समर्थन इस बात को लेकर है कि कानूनी तरीके से इस बात की तह तक पहुंचा जाए कि आखिर हुआ क्या और दोषियों को सजा मिले। सुलिवन ने कहा- मैं प्राइवेट डिप्लोमैटिक बातचीत में नहीं जा रहा लेकिन हम लगातार कनाडा के संपर्क में हैं, उनसे विचार विमर्श कर रहे हैं। वे इसकी जांच के लिए जो कर रहे हैं उसे हमारा समर्थन है हम भारत सरकार के भी संपर्क में हैं।

जेक सुलिवन ने कहा कि उन्होंने मीडिया में कुछ ऐसी रिपोर्ट भी देखी है, जिसमें इस मुद्दे पर अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की गई है। वे इसे पूरी तरह से खारिज करते हैं। उन्होंने आरोपों के प्रति गंभीर चिंता जताई और जांच को आगे बढ़ाने और अपराधी तक पहुंचने की कोशिश का समर्थन किया। सुलिवन ने कहा- जब से यह मामला सार्वजनिक तौर पर सामने आया है तब से अमेरिका का यही रुख रहा है और जब तक मामला अंतिम परिणाम तक नहीं पहुंच जाता तब तक यही रुख रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इस मंच से खुफिया सूचना या कानूनी मामलों पर बात नहीं कर रहे हैं। यह सब प्रक्रिया के तहत चलेगा।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दोहराया कि कनाडा सरकार के साथ उनका संवाद और सलाह मशविरा जारी है और ये आगे भी जारी रहेगा। सुलिवन का कहना है कि खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों का हाथ होने की बात कही जाने के बाद से अमेरिका भारतीयों के संपर्क में है और वाशिंगटन इस मामले में कोई “विशेष छूट” नहीं दे रहा है। निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के आरोपों पर सुलिवन ने कहा- यह हमारे लिए चिंता का विषय है। इस मामले पर हम गंभीर हैं। अमेरिका अपने अपने बुनियादी सिद्धांतों के साथ खड़ा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें