नई दिल्ली। भारत और कनाडा के बीच शुरू हुआ कूटनीतिक विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है। भारत में कनाडा के उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों में राजनयिकों की संख्या कम करने की बात भारत ने कुछ दिन पहले कही थी। अब भारत ने कनाडा से कहा है कि वह अपने 41 राजनयिकों को भारत से वापस भेजे। जानकार सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत ने 41 राजनयिकों को हटाने को कहा है।
बताया जा रहा है कि भारत में कनाडा के अभी 62 राजनयिक काम कर रहे हैं, जिनमें से भारत ने कनाडा से कहा है कि वह 41 राजनयिकों को वापस बुलाए। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिक स्टाफ, भारत के कनाडा में मौजूद राजनयिक स्टाफ से बड़ा है और इसमें समानता होनी चाहिए। जिनेवा कन्वेंशन के मुताबिक दोनों की संख्या बराबर होनी चाहिए।
गौरतलब है कि इस साल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसका आरोप भारतीय एजेंट्स पर लगाया था और वहां की संसद में कहा था कि उनकी खुफिया एजेंसियों को ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि इस हत्या में भारत शामिल हो सकता है। भारत ने उनके आरोपों बेतुका बताकर खारिज कर दिया था। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनयिक को निष्कासित किया तो भारत ने भी जवाब में कनाडा के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं।