राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कनाडा को भारत का कड़ा जवाब

नई दिल्ली। कनाडा में एक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों का भारत ने कड़ा जवाब दिया है। इस मामले में कांग्रेस ने भी सरकार का साथ दिया है। भारत ने कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश छोड़ने का भी आदेश दिया है। इससे पहले कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को देश छोड़ने को कहा था। भारत ने जवाबी कार्रवाई की है।

इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए आतंकवादी निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंसियों को जिम्मेदार बताया। इसे भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया ने कनाडा के प्रधानमंत्री के बयान पर चिंता जताई है। व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने ईमेल से जारी किए गए बयान में कहा है- प्रधानमंत्री ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं। हम कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में रहते हैं। यह जरूरी है कि कनाडा जांच को आगे बढ़ाए और अपराधियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करे।

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अपनी संसद में कहा- कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे। भारत ने कनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है- कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं। इसी तरह के आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के सामने भी रखे थे। उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें