वाशिंगटन। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले की जांच में कनाडा का समर्थन करने के अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के बयान के बाद अब अमेरिका ने कहा है कि वह इस मामले में भारत और कनाडा दोनों के संपर्क में है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका कनाडा के इन आरोपों पर कि कनाडा की धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या में नई दिल्ली संभावित तौर पर शामिल थी, भारत के साथ संपर्क में है। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा की सरकार के साथ भी अमेरिका नियमित संपर्क में है।
गौरतलब है कि इस साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी अलगाववादी व कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के संभावित तौर पर शामिल होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद उत्पन्न हो गया। भारत ने आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया है। इस मामले पर कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किया तो बदले में भारत ने भी कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए अपनी वीजा सेवा भी बंद कर दी है।
बहरहाल, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जीन-पियरे ने अपनी रोजाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा- हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है। हालांकि, हम साफ तौर पर निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होंगे। लेकिन, हां, भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ हमारी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा- निश्चित तौर पर, हम अत्यंत चिंतित हैं…. इसलिए, हम कनाडा की सरकार और कनाडा के साझेदारों के साथ नियमित संपर्क में हैं।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में जीन-पियरे ने कहा कि वे राजनयिक बातचीत पर टिप्पणी नहीं करेंगी। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेरिका ने कहा था कि वह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोपों की जांच करने के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है। उसने साथ ही यह भी कहा था कि किसी भी देश को इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई विशेष छूट नहीं मिल सकती।