Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत ने बनाई है जांच समितिः जयशंकर

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरूवार को राज्यसभा को बताया कि भारत ने अमेरिका के उस आरोप की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है जिसमें अमेरिका ने उसके यहां एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या की साजिश में एक भारतीय का हाथ बताया है।

श्री जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के जवाब में कहा कि अमेरिका ने इस मामले में भारत के साथ संगठित अपराधों और कुछ अन्य गतिविधियों के बारे में ऐसी जानकारी साझा की है जो भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है और भारत के लिए चिंता का विषय है। इसीलिए इस मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है।

कनाड़ा द्वारा भी इसी तरह का आरोप लगाये जाने से संबंधित सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि कनाड़ा ने इस संबंध में अब तक किसी तरह का पुख्ता सबूत नहीं दिया है इसलिए इस मामले में आगे कार्रवाई नहीं की जा सकती।

Exit mobile version