nayaindia India advisory Canada भारत ने कनाडा को लेकर जारी की एडवाइजरी
Trending

भारत ने कनाडा को लेकर जारी की एडवाइजरी

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के मसले पर भारत और कनाडा में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारत ने अपने नागरिकों को कनाडा के कुछ हिस्सों में नहीं जाने और अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। इससे पहले कनाडा ने ऐसी ही एडवाइजरी अपने नागरिकों के लिए जारी की थी और उन्हें भारत के कुछ हिस्सों में नहीं जाने की हिदायत दी थी।

गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाते हुए भारत के एक राजनयिक को निकाल दिया। जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को देश छोड़ने को कहा। इसके बाद मंगलवार को कनाडा की तरफ से एडवाइजरी जारी हुई, जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की।

भारत ने इसमें कहा- कनाडा में जारी भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें। हालिया वक्त में देखा गया है कि कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिक और भारतीय समुदाय के एक खास तबके को धमकियां दी जा रही हैं। ये वो लोग हैं जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं। एडवाइजरी में कहा गयाहै- इन हालात को देखते हुए हम अपने नागरिकों को सलाह देते हैं कि वो उन इलाकों में जाने से बचें जहां भारत विरोधी गतिविधियां हुई हैं।

इस एडवाइजरी में कहा गया है- हमारा उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं ताकि भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। कनाडा में बिगड़ते हुए सुरक्षा हालात के मद्देनजर वहां मौजूद भारतीय छात्रों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। इसमें कहा गया है कि भारतीय समुदाय के लोग और छात्र उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस बीच कनाडा की मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो का रुख नरम हुआ है और कहा कि कनाडा की सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें