राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मैदान में घुसा फिलस्तीन समर्थक

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अति विशिष्ठ मेहमानो की मौजूदगी की वजह से सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए थे फिर भी एक फिलस्तीन समर्थक युवक मैदान में घुस गया। जिस भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी और विराट कोहली मैदान में थे उसी समय स्टेडियम की सुरक्षा का बेहद गंभीर उल्लंघन हुआ। आमतौर पर इस तरह के हाई प्रोफाइल मैच में ऐसी घटनाओं को रोकने के इंतजाम किए गए होते हैं।

बहरहाल, भारत की पारी के 14वें ओवर के दौरान विराट कोहली का फैन और फिलस्तीन का समर्थक मैदान में घुस गया और विराट कोहली को गले लगा लिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ कर मैदान से बाहर ले गए। उससे पुलिस ने पूछताछ की। मैच के दौरान मैदान में घुसे व्यक्ति की टी शर्ट पर ‘फ्री फिलस्तीन’ और ‘स्टॉप बॉम्बिंग’ लिखा था। स्टेडियम में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा उसे हिरासत में लेने से पहले उसने कोहली को गले लगाया। उसे निकालने के मैच दोबारा शुरू हुआ।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *