श्रीनगर। भारतीय वायु सेना ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को सबसे संवेदनशील जम्मू कश्मीर में तैनात किया है। इसे राज्य के अवंतीपोरा एयरबेस पर तैनात किया गया है। इस विमान के पायलट घाटी में उड़ान का अनुभव ले रहे हैं। गौरतलब है कि पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के लिहाज से कश्मीर की सीमा बेहद संवेदनशील है। इस इलाके में तेजस की तैनाती से भारत को रणनीतिक मजबूती मिलेगी। बताया जा रहा है कि मिग-21 विमानों के लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसकी जगह तेजस की तैनाती का फैसला हुआ है।
तेजस एमके-1 हल्का लड़ाकू विमान है जो वायु सेना को कश्मीर के जंगल और पहाड़ी इलाकों में और मजबूती देगा। भारतीय वायु सेना के पास फिलहाल 31 तेजस विमान हैं। सेना जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अपने विमानों को पहले भी ले जाती रहती है ताकि उन्हें हिमालय की घाटियों में उड़ान भरने का अनुभव मिलता रहे। भारतीय वायु सेना तेजस की क्षमता बढ़ाने का हमेशा समर्थन कर रही है।