Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास गुरुवार को सुरक्षा बलों ने घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने कहा कि उनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकवादियों को ललकारा। अधिकारियों ने कहा कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। अधिकारियों ने कहा घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि उनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं।

इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी चल रहा है। उधर डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच एक दूसरी मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। मुठभेड़ जिले के कास्तीगढ़ इलाके में चल रही थी। इससे पहले 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए थे, जब सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। बता दें कि 16 जुलाई को डोडा जिले के ही भाटा देसा इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें:

दर्द को काबू कर ज्वेरेव ने जेस्पर डी जोंग को हराया

बर्थडे पर भक्ति में डूबे ईशान किशन

Exit mobile version