राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हेलीकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति की मौत

तेहरान। ईरान ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि कर दी है। उनका हेलीकॉप्टर रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सोमवार को ईरान ने बताया कि राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी आईआरएनए ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर रविवार शाम करीब सात बजे लापता हो गया था। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार सभी नौ लोग मारे गए है। रूस ने हेलीकॉप्टर हादसे की जांच में सहयोग का प्रस्ताव दिया है।

मध्य पूर्व एशिया के शिया बहुल देश ईरान ने अपने दो शीर्ष नेताओं को ऐसे समय में खोया है, जब इजराइल के साथ उसके रिश्ते टकराव की सीमा तक बिगड़ गए हैं। वहीं अमेरिका और ईरान के संबंधों में भी तनाव हैं। बहरहाल, रईसी के निधन के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने सोमवार को यह ऐलान किया। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्लाह खामेनेई ने राष्ट्रपति रईसी की मौत पर देश में पांच दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। रईसी को खामेनाई का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। तभी यह सवाल उठ रहा है कि अब खामेनाई का उत्तराधिकारी किसको बनाया जाएगा।

भारत सरकार ने देश में 21 मई को एक दिन के शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया जाएगा। बहरहाल, रईसी का हेलीकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह पहाड़ी इलाका है। राहत एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच रात भर तलाश अभियान चलाया। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर का मलबा मिला।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें