तेल अवीव। हमास और इजराइल में चल रही जंग के बीच ईरान ने इजराइल को धमकी दी है। उसने गाजा पर हमले तुरंत रोकने का कहा है। ईरान ने कहा है कि अगर गाजा में हमले तुरंत नहीं रोके जाते हैं तो मुस्लिम सेना को रोकना मुश्किल हो जाएगा। इस बीच खबर है कि अमेरिका अपने सैनिकों की तैनाती इजराइल में करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि अमेरिका अपने 11 हजार सैनिक इजराइल में तैनात कर सकता है।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सैनिक सीधे युद्ध नहीं लड़ेंगे, बल्कि इजराइल की सेनाओं को तकनीकी और मेडिकल सहयोग देंगे। इस बीच अमेरिकी सेना के प्रमुख माइकल एरिक कुरिला भी इजराइल पहुंच गए हैं। युद्ध के 11वें दिन इजराइल की ओर से लगातार हो रहे हमले अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की खबरों के बीच ईरान ने इजराइल और उसका समर्थन करने वाले देशों को कड़ी चेतावनी दी है।
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनाई ने मंगलवार को कहा कि अगर इजराइल ने गाजा में बमबारी बंद नहीं की, तो दुनिया मुस्लिम सैनिकों को रोक नहीं पाएगी। गौरतलब है कि इजराइल में सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ही इजराइली सेनाएं गाजा पर लगातार बम बरसा रही हैं। ये हमले दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा में किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में वहां 70 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। जंग में अब तक इजराइल के 14 सौ लोग, गाजा के 28 सौ से ज्यादा लोग और वेस्ट बैंक के 57 लोग मारे गए हैं। इनके अलावा इजराइल की सेना ने हमास के डेढ़ हजार लड़ाकों को मार गिराया है।
इस बीच हमास ने ढाई सौ लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है। पहले कहा जा रहा था कि 199 लोग बंधक हैं। लेकिन हमास की मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि उनकी कैद में दो सौ से ढाई सौ नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिकों को हमास ने अपना मेहमान बताया है और कहा है कि हालात सुधरने पर उन्हें रिहा कर देंगे। ओबेदा ने ये भी कहा कि वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नही हैं। गौरतलब है कि इजराइली सेना 10 हजार सैनिकों के साथ गाजा में जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।