राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

हमास-इजराइल में जंग, 1000 की मौत!

तेल अवीव। इजराइल पर हमास के भयंकर हमले के दूसरे दिन रविवार को जंग की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों तरफ की घमासान लड़ाई में एक हजार लोगों के  मारे जाने की खबर है। हमास के हमले में छह सौ इजराइली मारे गए हैं और हमास ने कोई सौ इजराइली को बंधक बनाया है। जबकि इजराइल के जवाबी हमले  में हमास के चार सौ लड़ाकों और समर्थकों के मारे जाने की खबर है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए। इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि उसकी कार्रवाई में अब तक हमास के चार लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ा गया है।

हमास के हमले के बीच लेबनान की सीमा से हिज्बुल्ला के भी इजराइल पर रॉकेट हमला करने और गोलीबारी करने की खबर है। हमास ने दूसरे दिन भी मिसाइल से हमला जारी रखा और उसने इजराइल के अश्कलोन अस्पताल पर रॉकेट दागे। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह हमास ने अचानक इजराइल के ऊपर मिसाइल दागनी शुरू कर दी। उसने आधे घंटे के अंदर पांच हजार मिसाइल दागी और इसकी आड़ में एक हजार के करीब हमास लड़ाके इजराइल में घुस गए। उन्होंने सड़कों पर कब्जा कर लिया और इजराइल के लोगों को मारना व बंधक बनाना शुरू कर दिया।

हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के दो नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिक हमास के कब्जे में है। इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता जॉनथन कॉनरिकस ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि हमास ने महिलाओं और बच्चों सहित करीब दो सौ  इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। जॉनथन ने आशंका जताई कि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।

उन्होंने कहा- हमास ने हो सकता है कि कई महिलाओं और बच्चों को मार भी दिया हो। इस बारे में हमारे कोई ठोस जानकारी नहीं है। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास ने इजराइल के बॉर्डर वाले इलाके किबुत्ज में फ्राइडे रेव पार्टी कर रहे हजारों लोगों पर हमला किया। इसके बाद वहां से दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया। जो अभी भी उनकी कैद में हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच बीबीसी ने लोकल मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कुछ बंधकों को छुड़ा लिया गया है। हमास के हमले के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने तेल अवीव में सेना मुख्यालय में सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इजराइल ने गाजा का पूरा इलाका खाली कराने का संकल्प किया है।

भारत अपने नागरिकों को निकालेगा

इजराइल पर हमास के हमले के बाद भारत ने कहा है कि वह अपने नागरिकों को वहां से निकालेगा। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने रविवार को कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। दूसरे विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने इजराइल में मौजूद भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो भारतीय नागरिक दूतावास में भी शरण ले सकते हैं या मदद मांग सकते हैं।

इस बीच भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने जानकारी दी है कि किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या अगवा किए जाने की जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि इजराइल में मेघालय के 27 ईसाई तीर्थ यात्री और नेपाल के सात लोग फंसे हैं। हालांकि नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने कहा है कि नेपाल के 12 नागरिक लापता हैं। बताया जा रहा है कि हमास के हमले में कुछ अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं और कुछ नागरिक लापता हैं।

इस बीच इजराइल में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। हमास का हमला शुरू होने के बाद एयर इंडिया ने इजराइल की उड़ानें बंद कर दीं। 14 अक्टूबर तक तेल अवीव की उड़ानें बंद रहेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें