वाशिंगटन। इजराइल पर हमास के हमले के बीच अमेरिका ने इजराइल को पूरी मदद देने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात भी की है और कहा है कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। बाइडेन ने हमले को बड़ी त्रासदी बताते हुए हमास के आतंकवादी हमलों के जवाब में इजराइल को ठोस और अटूट समर्थन देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने इजरइाल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कूटनीतिक अभियान भी शुरू किया है।
बाइडेन ने शनिवार शाम को व्हाइट हाउस से कहा- आतंकवादी हमलों को देखते हुए इजराइल को अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है। यह इजराइल के किसी भी शत्रु के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का वक्त नहीं है। दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि वे जॉर्डन के शाह के संपर्क में हैं और कांग्रेस के कई सदस्यों से भी बात की है। बाइडेन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दल को इजराइली समकक्षों से बातचीत करने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इजराइल के पास सभी आवश्यक साधन उपलब्ध हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मैंने अपने दल को मिस्र, तुर्किये, कतर, सऊदी अरब, जॉर्डन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात समेत क्षेत्र के सभी देशों के नेताओं व हमारे यूरोपीय साझेदारों तथा फिलस्तीनी प्राधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का भी निर्देश दिया है। इससे पहले, बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन समेत अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ कई बैठकें कीं। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया।