राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इजराइल के हमले का दूसरा चरण शुरू

तेल अवीव। इजराइल ने कहा है कि गाजा में हमास के खिलाफ उसके हमले का दूसरा चरण शुरू हो गया है। जंग के 23 दिन हो गए हैं और इजराइल की फौज गाजा में घुस कर जमीनी कार्रवाई कर रही है और हमास के सदस्यों को चुन चुन कर मार रही है। उसने कहा है कि इजरायल अब निर्णायक लड़ाई में जुट गया है। उसने इससे पहले हवाई हमलों के जरिए हमास के ठिकानों को नष्ट किया। अभी तक हमास के ज्यादातर कमांडर मारे जा चुके हैं और गाजा पट्टी की अधिकतर इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि इजराइल में जंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इजराइली सेना गाजा में घुसकर हमले कर रही है। नेतन्याहू ने कहा- ये इजराइल की आजादी की दूसरी लड़ाई है। इजराइलियों को लंबे और कठिन अभियान के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा- जंग में हमारा मकसद एकदम साफ है। हम हमास को खत्म करके बंधकों को वापस घर लाएंगे। हमास हमले से बचने के लिए आम लोगों को ढाल बना रहा है। हमें मानवता और अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हमास को जड़ से मिटाना होगा। इजराइली डिफेंस फोर्स, आईडीएफ ने बताया है कि वे हमास के आतंकवादियों की लोकेशन ट्रेस करके उनके ठिकानों को तबाह कर रहे हैं।

गाजा में हवाई हमले से इमारतों को ध्वस्त कर देने के बावजूद आईडीएफ के लिए जमीनी कार्रवाई आसान नहीं है। उसे यह नहीं पता है कि दुश्मन कहां छुपा है। इस कारण नुकसान होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि हमास के लड़ाके एंटी टैंक वेपन से लैस हैं। हमास के लड़ाकों की संख्या 40 से 50 हजार बताई जा रही है। इजराइली सेना जब घर घर तलाशी लेगी तब ज्यादा खतरा हो सकता है। इजराइली सेना के लिए विस्फोटकों, बारूदी सुरंगों से निपटना आसान नहीं है और साथ ही बंधकों को सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें