nayaindia Israel Hamas War गाजा पर कब्जा न करे इजराइल
Trending

गाजा पर कब्जा न करे इजराइल

ByNI Desk,
Share

वाशिंगटन। अमेरिका ने इजराइल को नसीहत दी है कि वह गाजा से लोगों को भगा कर उसका पर कब्जा न करे। पिछले 10 दिन से चल रही इजराइल और हमास की जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हमास का खात्मा जरूरी है, लेकिन गाजा पर कब्जा इजराइल की बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा- हमास ने बर्बरता की है। इस संगठन का खात्मा जरूरी है, लेकिन फिलस्तीन लोगों के लिए भी देश होना चाहिए, अलग सरकार होनी चाहिए। वहीं, अगर इजराइल गाजा पर कब्जा कर लेता है तो ये उसकी बहुत बड़ी गलती होगी।

इस बीच यह भी खबर है कि अगले कुछ दिन में राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल जा सकते हैं। अमेरिकी सूत्रों का कहना है इजराइल के प्रति समर्थन दिखाने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। हालांकि अभी उनकी यात्रा की तारीख तय नहीं है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन सोमवार दोपहर वापस इजराइल लौटे। वे पिछले हफ्ते इजराइल पर हमास के हमले के बाद तेल अवीव पहुंचे थे। इसके बाद यहीं से जॉर्डन, सऊदी अरब और मिस्र के दौरे पर गए थे। अब वे एक बार फिर इजराइल लौटे हैं। यह भी खबर है कि अमेरिका इजराइल से अपने नागरिकों को समुद्र के रास्ते से निकालेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें