राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इजराइल पर हमास का बड़ा हमला

तेल अवीव। इजराइल और फिलस्तीन के बीच दशकों से चल रहे विवाद के बीच आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। हमास के हमले में कम से कम एक सौ इजराइली नागरिकों के मारे जाने की खबर है। हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल के ऊपर पांच हजार मिसाइल दागे। खबरों के मुताबिक हमास के एक हजार के करीब लोग इजराइल में घुस गए हैं। इजराइल के कई शहरों में हथियारबंद लोगों के सड़कों पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

हमास के अचानक हुए हमले से इजराइल को संभलने में समय लगा लेकिन उसने पलटवार किया और इजराइली हमले में फिलस्तीन के करीब दो सौ लोगों के मारे जाने की खबर है। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है। कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद उन्होंने कहा- ये जंग है और हम इसे जरूर जीतेंगे। दुश्मनों को इसकी अभूतपूर्व कीमत चुकानी होगी। उसके बाद इजराइल के शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और जवाबी हमला शुरू हुआ।

हमास के हमलों के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में उसके 17 मिलिट्री कंपाउंड और चार मिलिट्री हेडक्वार्टर्स पर हमले का दावा किया है। इसमें देर शाम तक 198 फिलस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि 16 सौ से ज्यादा लोग घायल हैं। न्यूज चैनल ‘अल जजीरा’ के मुताबिक एक हजार से ज्यादा फिलस्तीनी इजराइल में घुस गए हैं। 1948 में इजराइल की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। हमास के हमले में एक सौ इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और एक हजार के करीब लोग घायल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि हमास ने कई इजराइली कस्बों पर कब्जा कर लिया है।

हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने हमले को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा है- ये हमला यरूशलम में अल अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है। असल में, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। हमले को लेकर हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने कहा है- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में खबर आई थी कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

हमास के हमले के जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ नाम से सैन्य अभियान शुरू किया है। ऑपरेशन ‘स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन’ पर राजदूत नाओर गिलोन ने आधिकारिक बयान में कहा- इजराइल फिलहाल फिलस्तीनी आतंकवादी हमलों को विफल करने के लिए लड़ रहा है। दक्षिण और मध्य इजराइल के शहरों और गांवों में अपने बिस्तरों में शांति से सो रहे हमारे नागरिकों पर हमास द्वारा आज सुबह किए गए ये हमले वार क्राइम हैं। उन्होंने कहा कि हमास  ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया और उनकी हत्या की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें