nayaindia ISRO Satellite Launch इसरो ने सिंगापुर के सात सेटेलाइट छोड़े
Trending

इसरो ने सिंगापुर के सात सेटेलाइट छोड़े

ByNI Desk,
Share

हैदराबाद। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसरो के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के सात सेटेलाइट को एक साथ प्रक्षेपित किया गया। रविवार की साढ़े छह बजे के करीब सात सेटेलाइट लॉन्च किए गए। यह लॉन्चिंग 44.4 मीटर लंबे पीएसएलवी-सी56 रॉकेट से की गई। इसरो ने बताया कि लिफ्ट ऑफ के 23 मिनट बाद प्राइमरी सेटेलाइट अलग हो गया। इसके बाद बाकी छह सेटेलाइट भी अलग हो गए और सभी अपनी ऑर्बिट में पहुंच गए।

पीएसएलवी की यह 58वीं उड़ान थी। भेजे गए सात सेटेलाइटों में सबसे अहम 360 किलो का डीएस-एसएआर सेटेलाइट है। डीएस-एसएआर सेटेलाइट को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान व प्रौद्योगिकी एजेंसी और सिंगापुर के ही एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत तैयार किया गया है। सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह से प्राप्त होने वाली तस्वीरों संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस उपग्रह का इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें