राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

इजराइल को बाइडेन की क्लीन चिट

तेल अवीव। गाजा में अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले की पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है और इजराइल को दोषी ठहराया जा रहा है कि लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मामले में इजराइल को क्लीन चिट दी है। उन्होंने कहा है कि यह काम दूसरे लोगों का लगता है। इस हमले में पांच सौ बेकसूर लोग मारे गए हैं। इजराइल के दौरे पर पहुंचे बाइडेन से इस बारे में मीडिया ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- जितनी मुझे जानकारी है, ये काम इजराइल की नहीं किसी और का है। हालांकि, कई लोग हैं जो इसे लेकर कंफर्म नहीं हैं।

दूसरी ओर इजराइल ने कहा है कि ये हमला इस्लामिक जिहाद नाम के एक संगठन ने किया है। इजराइल का दावा है कि इस्लामिक जिहाद का रॉकेट खराब होकर अस्पताल पर गिर गया। इस हमले के बाद अम्मान में होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। अम्मान में राष्ट्रपति बाइडेन की जॉर्डन, मिस्र और फिलस्तीनी ऑथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक होनी थी। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने अल अहली अल अरबी अस्पताल पर हुए हमले की निंदा की है। इस अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ले रखी थी।

बहरहाल, इजराइल पर हमास के हमले के 12वें दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को तेल अवीव पहुंचे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने बेन गुरियन हवाईअड्डे पर बाइडेन का स्वागत किया। इजराइल पहुंचने के बाद बाइडेन ने कहा- मैं खुद यहां आकर ये दिखाना चाहता था कि हम इजरायल के साथ हैं। हमास ने बेरहमी से इजराइल के लोगों का कत्ल किया है। वो आईएसआईएस से भी बदतर हैं। बाइडेन ने आगे कहा- इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। इसमें अमेरिका हर तरह से उनका साथ देगा।

सात अक्टूबर के शुरू हुई जंग में अब तक 304 इजराइली सैनिकों की मौत हो चुकी है। इनके अलावा इजराइल के 14 सौ के करीब नागरिक मारे गए हैं। दूसरी ओर गाजा में साढ़े तीन हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल की फौजों ने हमास के डेढ़ हजार लड़ाकों को मार गिराया है। इस तरह अब तक पिछले 12 दिन में साढ़े छह हजार के करीब लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच, इजरायली सेना 10 हजार सैनिकों के साथ गाजा में जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उसे सरकार से मंजूरी का इंतजार है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटारेस गुरुवार को मध्य-पूर्व के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। वे इस इलाके के सभी देशों के प्रमुखों के साथ इजराइल-हमास जंग को रोकने के लिए सीधी बातचीत करेंगे। शांति बहाली की कोशिशों के बीच इजरायल के सेना प्रमुख हेर्जेल हेलेवी ने ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्ला ग्रुप को हमले की गलती नहीं करने की चेतावनी दी है। इस बीच इजरायली सेना ने बुधवार को हमास के गाजा सिटी ब्रिगेड में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल एरे के प्रमुख मुहम्मद अवदल्लाह और हमास के नेवल कमांडर अकरम हिजाजी को मार गिराया। इससे पहले 17 अक्टूबर को इजराइली सेना ने हमास के कमांडर अयमान नोफाल को मार गिराया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *