nayaindia Joe Biden Israel बाइडेन आज पहुंचेंगे इजराइल
Trending

बाइडेन आज पहुंचेंगे इजराइल

ByNI Desk,
Share

तेल अवीव। हमास और इजराइल की जंग के बीच बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव पहुंचेंगे। गौरतलब है कि सात अक्टूबर को युद्ध छिड़ने के बाद से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन दो बार इजराइल पहुंचे हैं और अमेरिकी सेना के प्रमुख भी वहां पहुंच गए हैं। बुधवार को जो बाइडेन इजराइल पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। वे अरब के और भी देशों के प्रमुखों से मिलने जाएंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। ध्यान रहे सोमवार को इजराइल की संसद की बैठक शुरू होने पर हमास ने रॉकेट से हमला किया था, जिससे सांसदों को बंकर में छिपना पड़ा था।

बहरहाल, मंगलवार की सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके अधिकारियों के साथ करीब सात घंटे की बातचीत के बाद ब्लिंकेन ने राष्ट्रपति की यात्रा का ऐलान किया। हमास की ओर से लगातार हो रहे रॉकेट हमले के बीच राष्ट्रपति बाइडेन तेल अवीव पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उनको भी बंकर में रहना पड़ सकता है।

बाइडेन ने इजराइल जाने से पहले अपने शीर्ष खुफिया अधिकारियों और सलाहकारों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बात पर घंटों बहस हुई की बाइडेन को इजराइल दौरे पर जाना चाहिए कि नहीं। इसके बाद ही बाइडेन का तेल अवीव जाना तय हुआ। विदेश मंत्री ब्लिंकेन की घोषणा से पहले सोमवार रात एक प्रेस ब्रीफिंग में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन न सिर्फ तेल अवीव, बल्कि जॉर्डन भी जाएंगे। वहां वे जॉर्डन, मिस्र और फिलस्तीन के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच इजराइल को मदद का भरोसा दिलाने के लिए जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज तेल अवीव पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की और उसके बाद जर्मनी के उन परिवारों से भी मिलेंगे, जिनके परिजन हमास के कब्जे में हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें