राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव

women justice guarantee scheme

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपासरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और युवा रोजगार मांग रहे हैं, महिलाएं महंगाई से राहत चाहती हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।गांधी ने कहा कि यह आम चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने वाला चुनाव है। यह चुनाव पिछड़ों का, दलितों का, आदिवासियों का, और सामान्य जाति के गरीबों का है।’’

उन्होंने कहा कि देश में दो सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है। उन्होंने कहा, “किसी से भी पूछो… देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.. महंगाई दूसरा बड़ा मुद्दा है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘नब्बे प्रतिशत लोग आपको कहेंगे… पहले नंबर पर बेरोजगारी.. दूसरे पर महंगाई… लेकिन अगर आप भारतीय मीडिया से पूछेंगे या मीडिया को देखेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी (के बेटे) की शादी है। मीडिया में 24 घंटा नरेन्द्र मोदी जी का चेहरा दिखेगा.. कभी वह समुद्र के नीचे जायेंगे.. कभी ‘सी प्लेन’ में उड़ते दिखेंगे, कभी थाली बजाते दिखेंगे.. तो कभी मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट चमकाने को बोलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया का काम जनता का मुद्दा उठाना है। मगर मीडियाकर्मी जनता की आवाज, जनता के मुद्दों के बारे में कभी बात नहीं करते.. यदि ये लोग बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें नहीं बोलते देंगे। मीडिया पर जिन ‘अरबपति’ मालिकों का नियंत्रण होता है, वे इन्हें बोलने नहीं देंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया में 2-3 प्रतिशत लोगों को रोजगार मिलता है, 15-20 लोग मीडिया पर नियंत्रण रखते हैं और ये लोग 24 घंटे मोदी की जय-जयकार करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। एक तरफ 70 करोड़ लोग.. उसमें पिछडे वर्ग, दलित आदिवासी, गरीब लोग और दूसरी तरफ 22 लोग।…सत्तर करोड़ में से किसान कह रहे हैं, हमें एमएसपी दे दीजिये… युवा कह रहा है हमें रोजगार दे दीजिये.. महिलाएं कह रही हैं महंगाई से हमें बचाइए…(लेकिन) कोई सुननेवाला नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सीधा कह देते है.. मैं किसानों को एमएसपी नहीं दूंगा.. आप (किसान) आतंकवादी हैं.. और मैं एमएसपी नहीं दूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार किसान कर दे रहा है। हमारी सरकार एमएसपी लागू करेगी। यदि मोदी उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी।’’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें