नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार खत्म हो गया। मंगलवार की सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और आधे घंटे के अंदर रूझान सामने आने लगेंगे। दोपहर 12 बजे तक 18वीं लोकसभा की तस्वीर लगभग स्पष्ट हो जाएगी। लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीटों पर मतदान हुआ है। सूरत की एक सीट पर भाजपा उम्मीदवार की निर्विरोध जीत हो चुकी है। गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा के चुनाव सात चरणों में हुए, जिसमें 64 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले। ज्यादातर लोकसभा सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच है।
शनिवार को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद आए एक्जिट पोल के अनुमानों में एक बार फिर एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है। एक दर्जन एक्जिट पोल का औसत अनुमान एनडीए को 365 सीट मिलने का है। एक्जिट पोल के अनुमानों के बाद भाजपा की ओर से कहा गया है कि यही एक्जैट पोल है तो दूसरी ओर विपक्ष ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘फैंटेसी पोल’ है। दोनों गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लोकसभा के साथ साथ दो राज्यों, आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के चुनाव नतीजे भी मंगलवार, चार जून को आ जाएंगे।
बहरहाल, चुनाव आयोग ने बताया है कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। हालांकि, किसी विशेष परिस्थिति में समय में बदलाव भी किया जा सकता है। सबसे पहले बैलेट पेपर और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम यानी ईटीपीबीएस के जरिए डाले गए वोटों की गिनती होगी। आमतौर पर पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएस के जरिए चुनाव ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मचारी, सैनिक, देश के बाहर सेवारत सरकारी अधिकारी, बुजुर्ग मतदाता मतदान करते हैं। इन वोटों को गिनने में करीब आधे घंटे का समय लग जाता है।
गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चुनाव आयोग से मिल कर कहा था कि वह पोस्टल बैलेट की गिनती पहले कराए और उसकी गिनती पूरी होने के बाद ही ईवीएम के मतों की गिनती की जाए। चुनाव आयोग ने इससे जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियों ने आयोग से मुलाकात की थी। सोमवार को चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी कहा कि वोटों की गिनती पोस्टल बैलेट से ही होगी।
वोटों की गिनती से पहले सोमवार को ही देश के अलग अलग हिस्सों में पार्टियों ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वाराणसी में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया तो पटना से लेकर जबलपुर और मुंबई से लेकर देश के दूसर कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं है, जिनमें लोग मोदी का मुखौटा पहन कर लड्डू बना रहे हैं या जश्न की तैयारी कर रहे हैं। एक्जिट पोल के अनुमानों ने विपक्षी खेमे में निराशा पैदा की है फिर भी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पंडाल बने हैं और कूलर आदि की व्यवस्था की गई है ताकि कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो उन्हें दिक्कत न हो।