sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

खड़गे ने मोदी पर किया पलटवार

खड़गे ने मोदी पर किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस के घोषणापत्र की भाषा की तुलना मुस्लिम लीग से करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों को निशाना बनाते हुए खड़गे ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी और उन पर हमला किया। खड़गे ने यह भी कहा कि मोदी और को हार का डर सता रहा है, जिससे उनको अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है।

खड़गे ने अपनी पोस्ट में लिखा- मोदी, शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतीयों के खिलाफ, अंग्रेजों और मुस्लिम लीग का साथ दिया। आज भी वो आम भारतीयों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं।

खड़गे ने लिखा- मोदी, शाह के पुरखों ने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, महात्मा गांधी के आह्वान व मौलाना आजाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाते हुए कहा- सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940 में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर प्रोविंस यानी एनडब्लुएफपी  में अपनी सरकार बनाई। क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन अंग्रेजी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए?

खड़गे ने आगे कहा कि दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालत इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र मुस्लिम लीग की याद सताने लगी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें