नई दिल्ली। मणिपुर की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने और उनके साथ यौन हिंसा की घटना की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को जांच सौंपने का निर्देश दिया। ध्यान रहे राज्य में तीन मई से चल रही जातीय हिंसा से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई पहले से कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का वीडियो वायरल हुआ था। यह घटना चार मई की बताई जा रही है। यौन हिंसा का शिकार हुई महिलाएं कुकी समुदाय की हैं। इस मामले की जांच मणिपुर पुलिस कर रही है और उसने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो बनाने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
सीबीआई के केस हाथ में लेने के बाद अब इस मामले में एजेंसी मणिपुर पुलिस की अभी तक की जांच और उसे मिले सबूतों आदि की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को शूट किया है उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।
मणिपुर में जो एफआईआर दर्ज की गई थी उसे अब सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर रजिस्टर्ड करके केस की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई ने आईपीसी की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें हत्या और बलात्कार की धाराएं भी शामिल हैं। गौरतलब है कि सीबीआई राज्य में चल रही हिंसा वाले मामलों की जांच पहले से ही कर रही थी। उस मामले में केंद्रीय एजेंसी ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। करीब तीन महीने से चल रही इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित हुए हैं।