राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मणिपुर में हत्या के आरोपी गिरफ्तार

इम्फाल। मणिपुर में जुलाई से लापता दो छात्रों की हत्या के मामले में सीबीआई ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मोबाइल पर से पाबंदी हटने के बाद इन नाबालिग छात्रों की हत्या किए जाने की तस्वीरें सामने आई थीं, जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। एक हफ्ते के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक सौ से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। इस बीच रविवार को खबर आई कि दोनों छात्रों की हत्या के आरोप में सीबीआई ने कई लोगों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इनमें नाबालिग आरोपी भी हैं।

सभी आरोपियों को चुराचांदपुर से पकड़ा गया है। सीबीआई सभी बालिग आरोपियों को असम की राजधानी गुवाहाटी ले गई है, जबकि नाबालिगों से मणिपुर में ही पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इन्हें मौत की सजा दिलाएगी। गौरतलब है कि 23 सितंबर को मोबाइल इंटरनेट से पाबंदी हटने के बाद दो छात्रों के शवों की फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लापता छात्र मैती समुदाय के हैं।

वायरल फोटो में दोनों का शव जमीन पर पड़ा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही लड़के का सिर कटा हुआ है। हालांकि दोनों के शव अभी तक नहीं मिले हैं। परिजन और प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि पुलिस शव बरामद करे ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। बताया जा रहा है कि जुलाई में दोनों छात्र एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए थे, लेकिन उसके बाद से उनका पता नहीं चल सका है। उनके शव की तस्वीरें सामने आने के बाद हजारों की संख्या में छात्र और नौजवान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें