नई दिल्ली। मणिपुर में तीन महीने से चल रही हिंसा पर संसद में बने गतिरोध के बीच मणिपुर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच को करनी थी, लेकिन तबियत खराब होने के चलते वे कोर्ट नहीं आए। इस वजह से जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच के सामने लंबित मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी।
गौरतलब है कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने का एक वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था, जिसके सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा था- वीडियो देखकर हम बहुत परेशान हुए हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे।
बहरहाल, एक दिन पहले यानी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर बताया कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय ने अदालत से इस मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर ट्रांसफर करने की अपील भी की है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना का वीडियो जिस मोबाइल से बनाया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने वह मोबाइल सीबीआई को सौंप दिया है। इसके अलावा वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।