नई दिल्ली। केंद्र में सरकार गठन की रूपरेखा और तैयारियों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) पार्टी नेताओं के साथ एक अहम और महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।
पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा के आवास पर चल रही बैठक में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के साथ-साथ मोदी मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर भी चर्चा हो सकती है।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एनडीए के सहयोगियों की भूमिका काफी अहम हो गई है। इसलिए भाजपा (BJP) को मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या और विभागों के आवंटन को लेकर ऐसा फॉर्मूला बनाना पड़ेगा, जिससे सभी दल संतुष्ट हो सके। आपको बता दें कि शुक्रवार 7 जून को भाजपा संसदीय दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे।
भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े भाजपा के वे नेता जो विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं। शुक्रवार को ही एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) के सभी सांसदों की भी बैठक हो सकती है जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बताया जा रहा है कि 8 जून को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। भाजपा ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी 7 जून की महत्वपूर्ण बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए 7 जून को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की भी अहम बैठक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: