Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने फिलस्तीनी राष्ट्रपति से बात की

नई दिल्ली। इजराइल और हमास की जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि भारत फिलस्तीन के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले गाजा के एक अस्पताल में पर रॉकेट हमला हुआ था, जिसमें पांच सौ के करीब बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई थी। पूरी दुनिया में इस हमले की आलोचना हुई है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने महमूद अब्बास से बातचीत के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिखा- फिलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से बात की। गाजा के अल अहली अस्पताल में नागरिकों की मृत्यु पर अपनी संवेदना व्यक्त की। हम फिलस्तीनी लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेंगे। क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर अपनी गहरी चिंता साझा की। इजरायल-फिलस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराया।

Exit mobile version