राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

विधानसभा उपचुनाव में 63 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार, 10 जुलाई को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इन 13 सीटों पर 63 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े हैं। सबसे ज्यादा वोटिंग तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर हुई है, वहां 77 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाले। हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर 75 फीसदी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर 73 फीसदी मतदान हुआ। बिहार और पश्चिम बंगाल में हुई झड़पों के अलावा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बूथ पर गड़बड़ी का आरोप लगाकर एक दूसरे से भिड़ गए। पुलिस ने मामला शांत कराया। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग चौराहे पर खड़े होकर वोटिंग करने जा रहे लोगों को रोक रहे हैं। उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर झड़प के बाद पुलिस बल तैनात करना पड़ा। बिहार में पूर्णिया की रुपौली सीट पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें एक एसएचओ और एक सिपाही घायल हो गए।

बहरहाल, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा चार सीटों- रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला पर उपचुनाव हुए हैं। उत्तराखंड में बद्रीनाथ व मंगलौर और पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर वोटिंग हुई है। हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंडी और मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले गए। इन 13 सीटों में से बंगाल की तीन सीटें पिछली बार भाजपा ने जीती थी। बाकी 10 में से कांग्रेस ने दो और अन्य पार्टियों ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी। 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थीं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें