नई दिल्ली। एनडीए की बैठक और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने के बाद भाजपा और उसके घटक दलों के बीच सरकार के गठन पर मंथन हुआ। भाजपा ने सभी घटक दलों के साथ मंत्रियों की संख्या मंत्रालयों के बारे में चर्चा की। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ राजनाथ सिंह और अमित शाह को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सभी घटक दलों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा करें। गौरतलब है कि इस बार भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है और वह एनडीए के घटक दलों के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है। इसलिए सभी घटक दलों को मांग पर विचार किया जा रहा है।
बहरहाल, नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में कौन कौन चेहरे होंगे और किस घटक दल के मंत्री को कौन सा विभाग मिलेगा इस पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शुक्रवार को मीटिंग हुई। इसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद थे। तीनों नेताओं ने घटक दलों के नेताओं के साथ एक एक करके बैठक की। राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी इन तीनों नेताओं से मिले। हालांकि एनडीए की बैठक में मंच पर उनको नहीं बैठाया गया था, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। बहरहाल, एनसीपी की ओर से अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल मिलने पहुंचे थे। जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी तीनों नेताओं से मुलाकात की। उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने पहुंचे।