राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

नीट यूजी की काउंसिलिंग टली

नई दिल्ली। मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा की काउंसिलिंग को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। काउंसिलिंग छह जुलाई से होने वाली थी लेकिन छह जुलाई की तारीख बीत गई है और काउंसिलिंग नहीं शुरू हुई है। मीडिया में जब इसके स्थगित होने की खबर आई तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने सफाई देते हुए कहा कि उसने छह जुलाई की तारीख अधिसूचित नहीं की थी इसलिए काउंसिलिंग स्थगित होने का सवाल ही नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने से खबर आ रही थी कि नीट यूजी की काउसिंलिंग छह जुलाई से होगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी जब अदालत ने परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई के लिए आठ जुलाई की तारीख तय की तब कहा गया कि छह जुलाई से होने वाली काउंसिलिंग रोक दी जाए। लेकिन अदालत ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। उस समय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ही बताया था कि छह जुलाई से काउंसिलिंग होने वाली है। लेकिन तब स्वास्थ्य या शिक्षा मंत्रालय की ओर से नहीं कहा गया कि छह जुलाई से काउंसिलिंग नहीं होने वाली है। अदालत के बाहर भी छह जुलाई से पहले एक बार भी नहीं कहा गया कि मीडिया में गलत खबर चल रही है कि छह जुलाई से काउंसिलिंग हैं। लेकिन छह जुलाई की तारीख बीत जाने के बाद कहा जा रहा है कि यह तारीख तय नहीं की गई थी।

बहरहाल, नीट की परीक्षा रद्द करने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आठ जुलाई को सुनवाई होने वाली है। बताया जा रहा है कि काउंसिलिंग का नया कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट का रुख देखने के बाद घोषित होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि अब काउंसिलिंग इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। लेकिन यह इस पर निर्भर है कि सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की याचिका पर क्या फैसला आता है।

गौरतलब है कि भारत सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी मामले पर सुनवाई से पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने हलफनामा पेश कर पूरी परीक्षा को रद्द न करने की बात कही है। सरकार ने कहा है कि परीक्षा रद्द कर दोबारा परीक्षा कराना छात्रों के व्यापक हित में नहीं होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें