NIA raids:- राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए के दल घाटी के बांदीपुरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में छह से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।
अधिकारी के मुताबिक, छापेमारी के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। (भाषा)