sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

आज से विशेष संसद सत्र

आज से विशेष संसद सत्र

नई दिल्ली। संसद का पांच दिन का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा। लोकतंत्र की 75 साल की यात्रा और उसकी उपलब्धियों पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें चार सामान्य विधेयक भी पास कराए जाएंगे। इसके अलावा भी कुछ विशष विशेष सत्र के दौरान लाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि राजनीतिक महत्व का कोई बड़ा विधेयक ला सकती है। कुछ प्रस्ताव लाए जाने की भी चर्चा है। कहा जा रहा है कि जी-20 के सफल आयोजन और चंद्रयान-तीन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन का प्रस्ताव आ सकता है।

संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक होगा। पहले दिन की यानी 18 सितंबर की कार्यवाही पुरानी इमारत में होगी और 19 सितंबर से नई इमारत में कार्यवाही शुरू होगी। संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक सभी पार्टियों ने महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश करके पास कराने पर जोर दिया। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती हैं कि सरकार इस सत्र में महिला आरक्षण बिल पास कराए।

सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में 34 पार्टियों के 51 नेताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार के एजेंडे में चार बिल सूचीबद्ध हैं। इसके अलावा कुछ कार्यमंत्रणा समिति में पेंडिंग बिल हैं। कुल मिला कर आठ बिल हैं। जोशी ने कहा- कई दलों ने अपनी बात रखी है, लेकिन सरकार अपने एजेंडे पर काम करती है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 75 साल के लोकतंत्र पर दोनों सदन में अलग-अलग चर्चा पुराने भवन में होगी।

प्रहलाद जोशी ने बताया कि 19 सितंबर को सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का एक कार्यक्रम होगा और उसके बाद नए संसद भवन में सत्र की कार्यवाही शुरू होगी।  उसके अगले दिन यानी 20 सितंबर से नए भवन में नियमित सरकारी कामकाज होगा। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवेगौड़ा, डीएमके सांसद कनिमोझी, टीडीपी के राम मोहन नायडू, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीजद के सस्मित पात्रा, बीआरएस नेता के केशव राव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वी विजयसाई रेड्डी, राजद के मनोज झा, जदयू के अनिल हेगड़े और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने बैठक में हिस्सा लिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें