Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक दिन कहा

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन नए संसद भवन में हुई पहली कार्यवाही की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 सितंबर के दिन को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महिला आरक्षण बिल पेश करने जा रही है और इस वजह से 19 सितंबर की तारीख अमरत्व हासिल करने वाली है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन में सभी सदस्यों का स्वागत किया और उनको बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा- मैं इस नए संसद भवन में आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं। ये अवसर कई मायनों में अभूतपूर्व है। ये आजादी के अमृतकाल की सुबह है। मोदी ने कहा- ईश्वर ने शायद ऐसे कई कामों के लिए मुझे चुना है। कल ही कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है। हमारी सरकार आज दोनों सदनों में महिलाओं की भागीदारी पर एक नया बिल ला रही है आज 19 सितंबर की ये तारीख इसीलिए इतिहास में अमरत्व को हासिल करने जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, नेतृत्व कर रही हैं। नीति निर्धारण में भी महिलाएं अधिकतम योगदान दें और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी से इस बिल के समर्थन की अपील की है। मोदी ने कहा- मैं इस सदन के सभी साथियों से आग्रह करता हूं कि वो सर्वसम्मति से जब ये बिल कानून बनेगा, तो इसकी ताकत को बढ़ाएं। इसलिए मैं दोनों सदनों के सभी माननीय सांसदों से इसे सर्वसम्मति से समर्थन करने की प्रार्थना करता हूं।

Exit mobile version